नीतीश ने रक्षाबंधन पर्व की दी बधाई

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर देश और राज्य के लोगों को बधाई और शुभकामनाएं दी है;

Update: 2020-08-02 23:56 GMT

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर देश और राज्य के लोगों को बधाई और शुभकामनाएं दी है।

श्री कुमार ने रविवार को यहां कहा कि रक्षाबंधन भाई-बहन के बीच प्यार एवं स्नेह का त्योहार है। रक्षाबंधन के दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती हैं और बदले में भाई जीवन भर उनकी रक्षा करने का वचन देते हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार महिलाओं की सुरक्षा एवं महिला सशक्तिकरण के लिये प्रतिबद्ध है। आज के दिन सभी को महिलाओं की सुरक्षा एवं उनके सशक्तिकरण के लिये संकल्प लेना चाहिये।

मुख्यमंत्री ने कहा, “वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुये प्रत्येक व्यक्ति का सचेत रहना नितान्त आवश्यक है। कोरोना संक्रमण से बचाव का सबसे अच्छा उपाय सोशल डिस्टेंसिंग है। आपके सहयोग से ही इस महामारी से निपटने में सफलता मिलेगी।”

Full View

Tags:    

Similar News