नीतीश ने इस बार के चुनाव को अंतिम बताकर जदयू-भाजपा की हार स्वीकार कर ली : सुरजेवाला

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस बार के विधानसभा चुनाव को अंतिम बताकर परिणाम आने से पहले ही राज्य में जनता दल यूनाइटेड (जदयू) और भारतीय जन

Update: 2020-11-06 08:04 GMT

पटना। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस बार के विधानसभा चुनाव को अंतिम बताकर परिणाम आने से पहले ही राज्य में जनता दल यूनाइटेड (जदयू) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की हार को स्वीकार कर लिया है।

श्री सुरजेवाला ने गुरुवार को यहां संवाददाताओं से कहा कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने तो तीसरे चरण के मतदान से पहले ही इसे अपना अंतिम चुनाव बताकर जदयू-भाजपा की हार स्वीकार कर ली है। जदयू-भाजपा का ‘टायर्ड और रिटायर्ड नेतृत्व’, जिन्होंने अब सेवानिवृत्ति की घोषणा भी कर दी है, वो बिहार को हरा नहीं पाएंगे। उन्होंने कहा कि अच्छा होता कि श्री कुमार और उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी राज्य के लोगों से बिहार को बदहाली की कगार पर पहुंचाने के लिए खुले मन से माफी मांग महागठबंधन को सरकार सौंप देते।

कांग्रेस महासचिव ने कहा कि भाजपा-जदयू ने इस चुनाव को बुनियादी मुद्दों से भटकाने की नाकाम कोशिश की। श्री कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की जोड़ी ने अपनी नाकामी पर पर्दा डालने के लिये चुनावों को जाति और धर्म में बांटने की कोशिश की। यहां तक कि वे पाकिस्तान की शरण में भी चले गए, और तो और वोटों के ध्रुवीकरण के लिए भाजपा ने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी जैसे अपने तोते को भी बंटवारे की पटकथा देकर सीमांचल में उतारा लेकिन जनता ने भाजपा-जदयू के तोते उड़ा दिए।

Full View

Tags:    

Similar News