अगले साल अविरल और निर्मल होगी गंगा : नितिन गडकरी ​​​​​​​

 केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने यहां आज गंगा नदी को विरासत बताते हुए कहा कि अगले साल तक गंगा नदी अविरल और निर्मल होगी;

Update: 2019-02-28 18:27 GMT

छपरा। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने यहां आज गंगा नदी को विरासत बताते हुए कहा कि अगले साल तक गंगा नदी अविरल और निर्मल होगी। उन्होंने कहा कि पूर्वी भारत को सम्पन्न बनाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना पूरा करने के लिए हम आधारभूत संरचना का जाल बिछाकर बिहार में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा दे रहे हैं। 

छपरा के राजेंद्र स्टेडियम में आयोजित एक समारोह में गडकरी ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्रधिकरण और नमामि गंगे योजना के तहत विभिन्न योजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भारत गड्ढामुक्त सड़कों वाला देश होगा और 13 महीने में गंगा नदी प्रदूषण मुक्त होगी। 

उन्होंने देश की तस्वीर बदलने का दावा करते हुए कहा कि राजमागरें की लंबाई बढ़ी है तथा इससे सरकार को लाभ भी हुआ है। उन्होंने कहा कि बिहार में जितने काम 50 साल में नहीं हुए, उतने काम पांच वर्ष में हुए हैं। 

गडकरी ने अपने मंत्रालय से पांच साल में एक लाख करोड़ रुपये बिहार को देने का दावा करते हुए कहा कि इसमें 60 हजार करोड़ रुपये के काम चल रहे हैं तथा 40 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं की निविदा प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। 

उन्होंने बिहार सरकार की भी तारीफ करते हुए कहा कि बिहार में विकास के कार्यक्रम तेजी से चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि काम की गुणवत्ता उनके मंत्रालय की प्राथमिकता रही है। 

इस मौके पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, सांसद राजीव प्रताप रूड़ी, पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव भी मौजूद रहे। 
 

Full View

Tags:    

Similar News