केन्द्र सरकार के नौ वर्ष पूरा होने पर निषाद पार्टी ने दिया धन्यवाद ज्ञापन
निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद के निर्देश पर वीरेन्द्र डाढ़ा ने दिया ज्ञापन;
ग्रेटर नोएडा। केन्द्र सरकार के नौ साल पूरे होने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्बल इण्डियन शोषित हमारा आम दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद के निर्देश पर प्रभारी वीरेन्द्र डाढ़ा के नेतृत्व में जिलाध्यक्ष निमित भाटी ने जिला प्रशासन के माध्यम से केन्द्र सरकार को बधाई संदेश भेजा गया है। इस दौरान वीरेन्द्र डाढ़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विगत 09 वर्षों में भारत ने नित नई किरन कीर्तिमान स्थापित किये है।
प्रधानमंत्री ने धारा 370, प्रभु श्रीराम जी के भव्य मंदिर निर्माण आजादी के अमृत वर्ष में देश को नया भवन का लोकार्पण होना, कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में आपने 125 करोड़ की नहीं अपितु, आज भारत की अर्थव्यवस्था कार्यकुशलता के चलते विश्व में पांचवे स्थान पर पहुच गयी है।
श्री चन्द्र जी के महाराज निषाद के किला को पर्यटक स्थल घोषित करवाना सालों से लगातार किले पर लाखों की भीड़ के साथ करोड़ से किले को कराना 20 करोड़ 36 लाख से निषाद राज आडिटोरियम से मान सम्मान, स्वाभिमान बदला।
निषाद समाज की सभी उपजातियों का दान के रूप में पहचान दिलाना और मुद्दे को शीर्ष नेतृत्व प्रधानमंत्री और गृहमंत्री तक पहुंचाना। देश के सर्वेसर्वा होने के चलते आपने सबका साथ-सबका विकास सबका-विश्वास की नीति को अपना आधार मानकर भारत के प्रत्येक नागरिक के प्रति अपनी जवाबदेही मानकर जो उच्च कार्य किया वो सदियों तक याद किया जाएगा।
उत्तरप्रदेश, बिहार समेत कई राज्यों में मछुआ समाज यहां की पूर्व राज्य सरकारों द्वारा उनको उनके अधिकारों से उपेक्षित रखा गया है। आपके नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के मधुआ समाज को उचित न्याय मिलने का आकांक्षी है।
आपसे उत्तर प्रदेश का मछुआ समाज अपेक्षाकृत है कि जिस प्रकार देश वर्ष 2014 से पूर्व देश भर व्याप्त बड़ी बड़ी समस्याओं को आपने हल किया, उसी प्रकार 18 प्रतिशत आबादी वाला मछुआ समाज की आरक्षण की समस्या को हल जरूर करेंगे। इस दौरान दर्जन भर कार्यकर्ता मौजूद रहे।