निर्मला सीतारमण अंडमान में सैनिकों के साथ दिवाली मनायेंगी

 अंडमान निकोबार द्वीप स्थित सामरिक रूप से महत्वपूर्ण तीनों सेनाओं की एकीकृत कमान के सैनिकों की दिवाली इस बार खास रहने वाली है क्योंकि खुद रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण उनके साथ दिवाली मनाने जा रही;

Update: 2017-10-17 17:39 GMT

नयी दिल्ली ।  अंडमान निकोबार द्वीप स्थित सामरिक रूप से महत्वपूर्ण तीनों सेनाओं की एकीकृत कमान के सैनिकों की दिवाली इस बार खास रहने वाली है क्योंकि खुद रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण उनके साथ दिवाली मनाने जा रही हैं। 

रक्षा मंत्री दो दिन की यात्रा पर कल अंडमान रवाना होंगी और 19 अक्टूबर को वायु सेना , नौसेना तथा सेना के जवानों के साथ दिवाली मनायेंगी। रक्षा मंत्रालय की बागडोर संभालने के बाद अंडमान की उनकी यह पहली यात्रा होगी। 

इस दौरान वह विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के साथ साथ जवानों तथा उनके परिजनों से भी मिलेंगी और उनके साथ कई मुद्दों पर बातचीत करेंगी। वह कमान के संचालन क्षेत्र और वायु सेना स्टेशन कार निकोबार भी जायेंगी तथा सैन्य तैयारियोंं का जायजा लेंगी। रक्षा मंत्री पोर्ट ब्लेयर स्थित सेलुलर जेल में स्वतंत्रता ज्योति तथा कार निकोबार में सूनामी स्मारक जाकर श्रद्धांजलि भी अर्पित करेंगी। 

श्रीमती सीतारमण ने रक्षा मंत्री बनने के बाद सियाचिन सहित लगभग सभी अग्रिम मोर्चों का दौरा कर सीमाओं पर स्थिति का जायजा लिया है और जवानों से उनकी समस्याओं तथा सुविधाओं के बारे में बात की है। 

Full View

Tags:    

Similar News