निर्भया : छात्रों ने आप कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन
खुद को विभिन्न कॉलेजों के छात्र बताने वाले युवकों ने निर्भया के दोषियों को फांसी दिए जाने में देरी के लिए अरविंद केजरीवल सरकार को जिम्मेदार बताते हुए सोमवार को आप के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया;
By : एजेंसी
Update: 2020-02-03 22:48 GMT
नई दिल्ली। खुद को विभिन्न कॉलेजों के छात्र बताने वाले युवकों ने निर्भया के दोषियों को फांसी दिए जाने में देरी के लिए अरविंद केजरीवल सरकार को जिम्मेदार बताते हुए यहां सोमवार को आम आदमी पार्टी के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी छात्रों ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि वे ऐसा ही विरोध प्रदर्शन सुप्रीम कोर्ट के सामने करेंगे।
प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने 'हाय हाय केजरीवाल' के नारे लगाए तो उसी समय पार्टी समर्थकों ने प्रदर्शनकारियों का मुकाबला करते हुए 'पांच साल केजरीवाल' के नारे लगाए।
यह वाकया दिल्ली में 8 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने से कुछ ही दिनों पहले पेश आया।