इराक में इस्लामिक स्टेट के नौ आतंकवादी ढेर

इराक के उत्तरी नाइनवेह प्रांत में सेना के एक अभियान में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के नौ आतंकवादी मारे गए;

Update: 2019-09-04 10:37 GMT

बगदाद । इराक के उत्तरी नाइनवेह प्रांत में सेना के एक अभियान में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के नौ आतंकवादी मारे गए। 

इराकी सेना के ज्वाइंट ऑपरेशन कमान के प्रवक्ता याहया रसूल ने मंगलवार को एक वक्तव्य जारी कर यह जानकारी दी। अमेरिका के नेतृत्व वाली अंतरराष्ट्रीय गठबंधन सेना की मदद से इराकी सेना की फाल्कॉन इकाई ने राजधानी मोसुल के अल-साहजी क्षेत्र में एक सुरंग को नष्ट कर दिया जिसमें आईएस के नौ आतंकवादी मारे गए। 

गौरतलब है कि इराक में 2017 के अाखिर में आईएस आतंकवादियों को पूरी तरह पराजित कर दिये जाने के बाद से सुरक्षा स्थिति में काफी सुधार हुआ है। इसके बावजूद आतंकवादी दूर दराज के और वीरान इलाकाें में अब भी पनाह लिये हुए हैं। ये बीच-बीच में नागरिकों और सुरक्षा बलों पर गुरिल्ला हमले करते रहते हैं। 

Full View

Tags:    

Similar News