आंध्र में टैक्टर-लॉरी की टक्कर में नौ तीर्थयात्रियों की मौत, 14 घायल

आंध्र प्रदेश में कृष्णा जिले के जग्गैयाहपेट मंडल के वेदारी गांव में बुधवार को एक ट्रैक्टर-ट्रेलर की सीमेंट से लदी लॉरी से टक्कर हो जाने से ट्रैक्टर सवार दो बच्चों सहित नौ तीर्थयात्रियों की मौत हो गई;

Update: 2020-06-17 16:49 GMT

विजयवाड़ा। आंध्र प्रदेश में कृष्णा जिले के जग्गैयाहपेट मंडल के वेदारी गांव में बुधवार को एक ट्रैक्टर-ट्रेलर की सीमेंट से लदी लॉरी से टक्कर हो जाने से ट्रैक्टर सवार दो बच्चों सहित नौ तीर्थयात्रियों की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गये, जिनमें से तीन की हालत गंभीर है।

पुलिस ने बताया कि तेलंगाना के खम्मम जिले के येर्रापालम गांव के करीब 26 लोग ट्रैक्टर-ट्रेलर में सवार होकर लक्ष्मीनरसिम्हा स्वामी मंदिर गये थे। वे जब अपने गांव लौट रहे थे, तभी ट्रैक्टर-ट्रेलर की सीमेंट से लदी एक तेज रफ्तार लॉरी से टक्कर हो गई जिसमें सात लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और दो अन्य ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया।

घायलों को जग्गैयाहपेट के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनमें से कुछ को बाद में बेहतर इलाज के लिए यहां जीजीएच रेफर कर दिया गया।

पुलिस मृतक और घायलों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।
 

Full View

Tags:    

Similar News