फिलीपींस में चक्रवाती तूफान से नौ लोगों की मौत
फिलीपींस में चक्रवाती तूफान ‘फैनफोने’ के कारण कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2019-12-26 12:50 GMT
मनीला। फिलीपींस में चक्रवाती तूफान ‘फैनफोने’ के कारण कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई है।
तूफान ने मंगलवार को फिलीपींस में दस्तक दिया था और यह अपने साथ भारी बारिश हुई और तेज हवाएं लेकर आया।
द फिलीपीन डिपार्टमेंट ऑफ इंटीरियर एंड लोकल गर्वनमेंट (डीआईएलजी) ने गुरुवार को बताया कि तूफान से इलाइलो प्रांत में छह, कैपिज प्रांत में दो और लेयटे प्रांत में एक व्यक्ति की मौत हुई है।
द फिलीपीन नेशनल डिजास्टर रिस्क रिडक्शन एंड मैनेजमेंट काउंसिल (एनडीआरआरएमसी) ने तूफान से हुई मौतों को कोई आंकड़ी अभी तक नहीं दिया है हालांकि इसने बताया है कि तूफान से देश के 38 गांवों के करीब 2,400 लोग प्रभावित हुए हैं।
एनडीआरआरएमसी के अनुसार तूफान के कारण 100 से अधिक घरेलू और अंतरराष्ट्रीय विमानों का परिचालन स्थगित कर दिया गया है।