आंध्र प्रदेश में छह महिला समेत नौ माओवादियों ने किया पुलिस के सामने आत्मसमर्पण
। आंध्र प्रदेश में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी(माओवादी) की छह महिला सदस्यों समेत कुल नौ सदस्यों ने आज नरसीपटनम पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया;
विशाखापटनम। आंध्र प्रदेश में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी(माओवादी) की छह महिला सदस्यों समेत कुल नौ सदस्यों ने आज नरसीपटनम पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।
जिला पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के कार्यालय की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार आत्मसमर्पण करने वाले माओवादियों की पहचान मंडापल्ली गांव के बोब्बीली राजू (25), वंताला वीरन्ना(45), जर्था बालाराजू(48), पनागी मांगे (45), जर्था गंगम्मा (40), के नारायणम्मा(40), काकूरी पार्वती(20), जे सीथम्मा(40) और काकूरी लक्ष्मी(35) के रूप में की गयी है। उल्लेखनीय है कि कोयुरू मंडल का मंडापल्ली गांव एक समय माओवादियों का गढ़ माना जाता था।
पुलिस ने बताया कि कुख्यात माओवादी नेता कुडुमूला वेंकटाराव उर्फ रवि ने इन सभी को बलपूर्वक इस संगठन में शामिल कराकर इन्हें सदस्य बनाया था।
आत्मसमर्पण करने वाले सभी माओवादियों ने स्वीकार किया है कि वे जबरदस्ती माओवाद का समर्थन कर रहे थे।
पुलिस ने इन माओवादियों को हथियारों समेत आत्मसमर्पण कर स्वतंत्र और शांतिपूर्ण जिंदगी जीने की सलाह दी थी।