बिहार में निजी फाइनेंस कंपनी से नौ लाख की लूट
बिहार में पश्चिम चंपारण जिले में बगहा नगर थाना क्षेत्र के डूमवालिया मुहल्ले में एक निजी फाइनेंस कंपनी से आज दिनदहाड़े सशस्त्र अपराधियों ने करीब नौ लाख रुपये लूट लिए;
By : एजेंसी
Update: 2019-08-31 02:29 GMT
बगहा। बिहार में पश्चिम चंपारण जिले में बगहा नगर थाना क्षेत्र के डूमवालिया मुहल्ले में एक निजी फाइनेंस कंपनी से आज दिनदहाड़े सशस्त्र अपराधियों ने करीब नौ लाख रुपये लूट लिए।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि भारत फाइनेंस कंपनी के कर्मी मुन्ना शर्मा आज महिला समितियों का पैसा लेकर नगर के डूमवालिया मोहल्ला स्थित अपने प्रधान कार्यालय में प्रवेश कर रहे थे तभी अचानक वहां मोटरसाइकिल सवार दो अपराधी पहुंचे और उनसे रुपये भरा बैग लूट कर फरार हो गये।
सूत्रों ने बताया कि मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कंपनी के कर्मियों समेत आस पास के लोगों से पूछताछ की। इसके अलावा कई सीसीटीवी फुटेज खंगाले गये हैं। भारत-नेपाल सीमा से लगे जिले के सभी थानों को सतर्क कर अपराधियों की धरपकड़ तेज कर दी गई है।