पुलिस और नक्सलियों की मुठभेड़, 9 जवान शहीद
छत्तीसगढ़ के दक्षिण बस्तर क्षेत्र में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में केन्द्रीय सुरक्षा बल के नौ जवान शहीद हुए तथा तीन अन्य जवान घायल हो गये।;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-03-11 12:16 GMT
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के दक्षिण बस्तर क्षेत्र में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में केन्द्रीय सुरक्षा बल के नौ जवान शहीद हुए तथा तीन अन्य जवान घायल हो गये। सुकमा पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने बताया कि भेज्जी थाने से आज केन्द्रीय सुरक्षा बल के 219 बटालियन के जवान इंजेरम-भेज्जी सड़क निर्माण कार्य में सुरक्षा कार्य के लिए रोड़ आेपनिंग पार्टी के रूप में गश्त पर निकले थे।
जिन पर नक्सलियों ने जंगल से घात लगाकर अचानक गोलीबारी की। इससे नौ जवान शहीद तथा तीन जवान गंभीर रूप से घायल हो गये। घायल जवानों को प्राथमिक उपचार के लिए भेज्जी अस्पताल में भर्ती किया गया है। सूत्रों के अनुसार जवानों के हथियार नक्सलियों द्वारा लूटे जाने की भी खबर मिल रही है।