मेक्सिको में लावारिस वाहनों से बरामद हुए नौ शव
मेक्सिको के जैपोपैन शहर में दो अलग-अलग स्थानों पर लावारिस वाहनों में नौ शव बरामद हुए हैं;
By : एजेंसी
Update: 2018-04-20 11:19 GMT
मेक्सिको सिटी। मेक्सिको के जैपोपैन शहर में दो अलग-अलग स्थानों पर लावारिस वाहनों में नौ शव बरामद हुए हैं।
इनमें से चार शव चार जले हुए हैं। नेक्सटिपेक में एक लावारिस गाड़ी में चार जले हुए शव बरामद हुए। हेकींडा कोपाला में एक सेंट्रा बरामद हुई जिसमें पांच शव मिले हैं जिन पर हिंसा के निशान हैं।
समाचार एजेंसी एफे ने पुलिस के गुरुवार के बयान के हवाले से बताया कि शवों की स्थिति देखकर उनके लिंग और पहचान निर्धारित नहीं हुई है।