नीलांशु चतुर्वेदी चित्रकूट उपचुनाव में होंगे कांग्रेस का चेहरा
मध्यप्रदेश के सतना जिले के चित्रकूट विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने नीलांशु चतुर्वेदी का अपना उम्मीवदवार बनाया है;
भोपाल। मध्यप्रदेश के सतना जिले के चित्रकूट विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने नीलांशु चतुर्वेदी का अपना उम्मीवदवार बनाया है।
प्रदेश कांग्रेस से आज यहां प्राप्त जानकारी के अनुसार अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने चित्रकूट सीट के लिए उम्मीदवार की घोषणा कर दी है।
प्रदेश कांग्रेस के संगठन प्रभारी महामंत्री चंद्रिका प्रसाद द्विवेदी ने बताया कि श्री चतुर्वेदी को कांग्रेस की ओर से अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया गया है।
चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रेमसिंह का निधन हो जाने से यह विधानसभा सीट रिक्त हो गई थी, जिसके कारण यहां उपचुनाव हो रहे हैं।
नामांकन जमा करने की आखिरी तारीख 23 अक्टूबर है और उनकी जांच 24 अक्टूबर को होगी। 26 अक्टूबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। उपचुनाव के लिए मतदान 9 नवंबर को होगा। मतगणना 12 नवंबर को होगी।