नाइजीरिया : राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान 23 फरवरी को 

देश में आज होने जा रहे राष्ट्रपति चुनाव की पूर्वसंध्या पर हुई नरसंहार की एक घटना के बाद राष्ट्रीय निर्वाचन आयोग ने घोषणा की कि प्रस्तावित समय पर मतदान अब संभव नहीं;

Update: 2019-02-16 17:39 GMT

अबुजा । देश में आज होने जा रहे राष्ट्रपति चुनाव की पूर्वसंध्या पर हुई नरसंहार की एक घटना के बाद राष्ट्रीय निर्वाचन आयोग ने घोषणा की कि प्रस्तावित समय पर मतदान अब संभव नहीं है, लिहाजा राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान अब 23 फरवरी को होगा। गोलीबारी में 66 लोगों के मारे जाने की खबर है। नाइजीरिया के निर्वाचन आयोग के चेयरमैन महमूद याकूबू ने शनिवार को प्रस्तावित मतदान से सिर्फ कुछ घंटों पहले एक संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा की।

इंडिपेंडेंट नेशनल इलेक्टोरल कमीशन (आईएनईसी) के चेयरमैन ने कहा, "लाजिस्टिक्स और संचालन योजना के क्रियान्वयन और स्वतंत्र, निष्पक्ष व विश्वसनीय चुनाव कराने की प्रतिबद्धता की सावधानीपूर्वक समीक्षा करने के बाद आयोग इस निष्कर्ष पर पहुंचा कि प्रस्तावित समय पर चुनाव कराना अब उचित नहीं है।"

राज्य सरकार के प्रवक्ता सैमुएल अरुवान ने एक बयान में कहा कि कडुना प्रांत में शुक्रवार को अज्ञात हमलावरों के हमले में 22 बच्चों और 12 महिलाओं सहित लगभग 66 लोगों की मौत हो गई।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, लगभग आठ स्थानों पर हमले किए गए, लेकिन इसका वास्तविक कारण अभी पता नहीं चल सका है।

अरुवान ने कहा कि कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। प्रवक्ता ने क्षेत्र के सामुदायिक, पारंपरिक और धार्मिक नेताओं से स्थानीय निवासियों को किसी भी प्रतिरोधी हिंसा से दूर रहने और इस मामले को सुरक्षा और प्रशासनिक समितियों को संभालने के लिए प्रेरित करने की अपील की है।

उन्होंने कहा, "घटना की जांच की जा रही है और निवासियों को आश्वस्त किया गया है कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।"

नाइजीरिया सरकार ने 22 जनवरी को आरोप लगाया था कि देश में आगामी आम चुनाव से पहले सुरक्षा को खतरा है और देश के नागरिकों को चुनाव से पहले, चुनाव के दौरान और बाद में सतर्क रहने के लिए सचेत किया था।

Full View

Tags:    

Similar News