निदास ट्रॉफी: बांग्लादेश ने टॉस जीतकर लिया गेंदबाजी का फैसला

बांग्लादेश के कप्तान महमुदुल्ला ने बुधवार को निदास ट्रॉफी त्रिकोणीय टी-20 सीरीज के पांचवें मैच में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है;

Update: 2018-03-14 19:07 GMT

कोलंबो।  बांग्लादेश के कप्तान महमुदुल्ला ने बुधवार को निदास ट्रॉफी त्रिकोणीय टी-20 सीरीज के पांचवें मैच में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इस मैच में जीत भारत की फाइनल में जगह पक्की कर देगी। हालांकि, अगर भारत हार भी जाता है तो भी वह फाइनल की दौड़ से बाहर नहीं होगा।

Bangladesh have won the toss and will bowl first. One change for #TeamIndia - Siraj in place of Unadkat pic.twitter.com/ydJa8WHli0

— BCCI (@BCCI) March 14, 2018


 

इसके बाद इस सीरीज में उसके भविष्य का फैसला श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच होने वाले मैच पर निर्भर होगा और तब नेट रन रेट के आधार पर फाइनल में जाने की राह तय होगी। 

भारत ने इस मैच में अपनी टीम में एक बदलाव किया है। गेंदबाज जयदेव उनादकट की जगह टीम में मोहम्मद सिराज को मौका मिला है।

बांग्लादेश ने भी अपनी टीम में एक बदलाव किया है। तस्कीन अहमद के स्थान पर अबु हैदर को अंतिम एकादश में जगह मिली है।

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, सुरेश रैना, मनीष पांडे, लोकेश राहुल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, विजय शंकर, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल और शार्दूल ठाकुर। 

बांग्लादेश : महमुदुल्ला (कप्तान), तमीम इकबाल, सौ्लम्य सरकार, लिटन दास, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), शब्बीर रहमान, मेहंदी हसन, रुबेल हुसैन, अबु हैदर, मुस्तफीजुर रहमान, नजमुल हसन। 

Tags:    

Similar News