सोफिया कोपोला कि अगली फिल्म में होंगी निकोल किडमैन
निर्देशिका सोफिया कोपोला का कहना है कि वह हॉलीवुड अभिनेत्री निकोल किडमैन की लंबे समय से प्रशंसक हैं;
By : एजेंसी
Update: 2017-07-10 12:31 GMT
लॉस एंजेलिस। निर्देशिका सोफिया कोपोला का कहना है कि वह हॉलीवुड अभिनेत्री निकोल किडमैन की लंबे समय से प्रशंसक हैं। वेबसाइट फीमेलफर्स्ट डॉट कॉ डॉट यूके के मुताबिक, वह किडमैन को अपनी नई फिल्म "द बिगिल्ड' में साइन करने की इच्छुक हैं।"
कोपोला ने टेलीग्राफ को बताया, "मैं निकोल किडमैन की बीते कई वर्षो से प्रशंसक हूं। जब मैं फिल्म की पटकथा लिख रही थी, तो मेरे दिमाग में वहीं थी। उनका आकर्षण और मजाकिया अंदाज इसमें हर तरह से फिट बैठेगा।"