एरियाना ग्रैंडे संग निकी मिनाज का जलपरी अवतार

 रैपर निकी मिनाज नई म्यूजिक वीडियो 'बेड' में गायिका एरियाना ग्रैंडे के साथ जलपरी के अवतार में नजर आ रही हैं;

Update: 2018-07-08 14:18 GMT

लॉस एंजेलिस।  रैपर निकी मिनाज नई म्यूजिक वीडियो 'बेड' में गायिका एरियाना ग्रैंडे के साथ जलपरी के अवतार में नजर आ रही हैं।

वेबसाइट 'ईऑनलाइन डॉट कॉम' के मुताबिक, क्लीप में मिनाज समुद्र तट पर टॉपलेस जलपरी के रूप में नजर आ रही हैं और स्वीमिंग पूल में दिलकश स्विमसूट और बिस्तर पर सेक्सी लॉन्जरी में दिखाई दे रही हैं। वहीं ग्रैंडे समुद्र के पास कातिलाना डांस कर रही हैं। 

यह म्यूजिक वीडियो 'बेड' जून में रिलीज हुआ था।

मिनाज और ग्रैंडे इससे पहले भी कई बार साथ में काम कर चुकी हैं।

Tags:    

Similar News