भारत में प्रियंका के साथ निक ने मनाई पहली बार होली
अमेरिकी गायक निक जोनास ने अपनी पत्नी प्रियंका चोपड़ा और उनके लोकप्रिय दोस्तों के साथ भारत में पहली बार होली खेली;
मुंबई । अमेरिकी गायक निक जोनास ने अपनी पत्नी प्रियंका चोपड़ा और उनके लोकप्रिय दोस्तों के साथ भारत में पहली बार होली खेली। निक ने इंस्टाग्राम पर होली समारोह के जश्न की कुछ तस्वीरें साझा की हैं। उन्होंने कुछ तस्वीरें और वीडियो साझा किए हैं, जिससे साफ पता चल रहा है कि उन्होंने जम कर होली खेली।
View this post on InstagramAnd that's how it's done! #Holi2020 🌈 @nickjonas 💃🏻🕺🏻#HoliHell
A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on
पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, "मेरी पहली होली! (पांच दिन पहले ही) मेरे दूसरे घर भारत में यहां प्यारे लोगों के साथ समारोह का जश्न मनाना काफी शानदार रहा।"
View this post on InstagramAnd that's how it's done! #Holi2020 🌈 @nickjonas 💃🏻🕺🏻#HoliHell
A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on
वहीं बॉलीवुड अभिनेत्री कटरीना कैफ ने भी प्रियंका और निक के साथ की तस्वीर वाली इस पोस्ट को रीपोस्ट किया है।
निक ने अपनी पत्नी के साथ पारंपरिक परिधान वाली एक अलग तस्वीर भी साझा की है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, "यह मुझे बहुत हंसाती है।"