एनआईए ने ली आसिया अंद्राबी के घर की तलाशी

 राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आज यहां महिलाओं के अलगाववादी समूह 'दुख्तरान-ए-मिलत' की प्रमुख असिया अंद्राबी के घर की तलाशी ली;

Update: 2018-07-30 14:52 GMT

श्रीनगर।  राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आज यहां महिलाओं के अलगाववादी समूह 'दुख्तरान-ए-मिलत' की प्रमुख असिया अंद्राबी के घर की तलाशी ली।

पुलिस सूत्रों ने कहा कि एनआईए टीम ने बुचपोरा इलाके में तलाशी ली। इस कार्रवाई के दौरान जम्मू एवं कश्मीर पुलिस भी उसके साथ थी।

एनआईए ने 6 जुलाई को अंद्राबी व उसकी दो सहयोगियों फहमीदा सोफी व नहीदा नसरीन को गिरफ्तार कर दिल्ली भेज दिया था।

Full View

Tags:    

Similar News