एनआईए ने जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में कई ठिकानों पर की छापेमारी
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के पट्टन इलाके में कई ठिकानों पर छापेमारी की है;
By : एजेंसी
Update: 2022-03-09 10:09 GMT
श्रीनगर। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के पट्टन इलाके में कई ठिकानों पर छापेमारी की है। एनआईए सूत्रों ने बताया कि दिन में तड़के ये छापेमारी पट्टन इलाके में कई जगहों पर शुरू हुई।
सूत्रों ने कहा, "वर्तमान में जिन स्थानों पर छापेमारी की जा रही है, उनमें जमात-ए-इस्लामी के पूर्व जिला अध्यक्षों अब्दुल गनी वानी और पीर तनवीर के आवास हैं।"