एनआईए ने आईएसआईएस साजिश मामले में 44 से ज्यादा स्थानों पर छापे मारे
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शनिवार को आईएसआईएस साजिश मॉड्यूल मामले में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 44 से ज्यादा जगहों पर तलाशी ली।;
By : एजेंसी
Update: 2023-12-09 10:51 GMT
नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शनिवार को आईएसआईएस साजिश मॉड्यूल मामले में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 44 से ज्यादा जगहों पर तलाशी ली।
एनआईए के सूत्रों ने कहा कि एजेंसी के अधिकारी कर्नाटक, महाराष्ट्र और अन्य स्थानों पर सुबह से 44 से ज्यादा जगहों पर तलाशी ले रहे हैं।
सूत्र ने बताया कि ठाणे, पुणे, मीरा भयंदर में भी कई ठिकानों की तलाशी ली जा रही है।
एनआईए ने इस साल की शुरुआत में आईएसआईएस साजिश मामले में केस दर्ज किया है।