एनआईए ने हथियार लूट मामले में पीडीपी नेता एजाज मीर से की पूछताछ
हथियार लूट मामले की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने इस सिलसिले में शुक्रवार को पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक ऐजाज मीर से पूछताछ की
By : एजेंसी
Update: 2019-04-13 01:23 GMT
जम्मू। हथियार लूट मामले की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने इस सिलसिले में शुक्रवार को पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक ऐजाज मीर से पूछताछ की।
जम्मू एवं कश्मीर की शीतकालीन राजधानी जम्मू स्थित एनआईए के कार्यालय में मीर से चार घंटे पूछताछ की गई।
मीर की हिफाजत के लिए तैनात किए गए विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) आदिल बशीर शेख से जुड़ा यह मामला पिछले साल 28 सितंबर का है। उस दिन श्रीनगर के जवाहर नगर स्थित पूर्व विधायक के आधिकारिक आवास से उनके सुरक्षा गार्डो के लिए मुहैया कराई गई सात एके-47 राइफलें और पूर्व विधायक की एक लाइसेंसी पिस्तौल लूट ली गई थी। शेख बाद में आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन में शामिल हो गया था।