इजरायल दूतावास विस्फोट की जांच के लिए एनआईए को मिले आधिकारिक आदेश

इजरायल दूतावास के पास 29 जनवरी को हुए बम विस्फोट की जांच का जिम्मा राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंपा गया है;

Update: 2021-02-03 01:27 GMT

नई दिल्ली। इजरायल दूतावास के पास 29 जनवरी को हुए बम विस्फोट की जांच का जिम्मा राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंपा गया है। गृह मंत्रालय की ओर से जांच के लिए आधिकारिक आदेश प्राप्त होने के बाद अब केंद्रीय एजेंसी एक मामला दर्ज करेगी और जल्द ही जांच शुरू करेगी। सरकार की ओर से अधिसूचना जारी होने के बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी के एक सूत्र ने आईएएनएस को बताया, "हमें सरकार की ओर से आदेश मिल गए हैं और जल्द ही मामला दर्ज किया जाएगा।"

अभी तक दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल इस मामले की जांच में लगी थी।

विजय चौक से 2 किलोमीटर से भी कम दूरी पर डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर स्थित दूतावास के पास एक कम तीव्रता वाला बम विस्फोट हुआ था, जहां बीटिंग र्रिटीट समारोह चल रहा था। इसके बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई।

बीटिंग र्रिटीट में राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य गणमान्य लोगों ने भाग लिया था।

एनआईए की एक टीम ने शुक्रवार शाम को फॉरेंसिक विशेषज्ञों के साथ विस्फोट स्थल का दौरा किया और नमूने एकत्र किए।

इससे पहले सोमवार को मोदी ने अपने इजरायली समकक्ष बेंजामिन नेतन्याहू के साथ टेलीफोन पर बातचीत की थी।

इस विस्फोट की वजह से पास ही खड़ी तीन कारों के शीशे टूट गए थे।

विस्फोट के बाद विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने अपने इजरायली समकक्ष गबी अशकेनाजी से बात की और उन्हें भारत में इजराइली मिशन और उसके राजनयिकों की पूरी सुरक्षा सुनिश्चित करने का आश्वासन भी दिया है।
 

Full View

Tags:    

Similar News