जम्मू से एनआईए ने एनसीबी कर्मचारी को हिरासत में लिया

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मादक पदार्थों की तस्करी करने के आरोप में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के एक कर्मचारी को हिरासत में लिया है;

Update: 2020-09-29 01:38 GMT

जम्मू। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मादक पदार्थों की तस्करी करने के आरोप में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के एक कर्मचारी को हिरासत में लिया है।

विश्वसनीय सूत्रों ने यहां बताया कि पुलवामा आतंकवादी हमले की जांच कर रही एनआईए ने सोमवार को एनसीबी के एक कर्मचारी के कार्यालय पर छापेमारी करने के बाद उसे हिरासत में ले लिया। इसके अलावा विजयपुर में उसके घर पर भी छापेमारी की गयी।

एनसीबी कर्मचारी के घर से कुछ संवेदनशील दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं और इस मामले में जांच जारी है। हिरासत में लिया गया व्यक्ति नियुक्ति पर था।

Full View

Tags:    

Similar News