एनईए ने लीज रेंट पर जीएसटी न लगाने की मांग 

औद्योगिक भूखंडों के लीज रेंट पर जीएसटी का विरोध उद्यमी कर रहे हैं;

Update: 2017-07-13 17:35 GMT

नोएडा (देशबन्धु)। औद्योगिक भूखंडों के लीज रेंट पर जीएसटी का विरोध उद्यमी कर रहे हैं।

इसे लेकर एनईए का एक प्रतिनिधिमंडल नोएडा प्राधिकरण के वित्त नियंत्रक से मिला और उनसे 18 प्रतिशत जीएसटी नहीं लेने की मांग की।

इस बाबत एनईए के चेयरमैन विपिन मल्हन ने बताया कि अभी तक 2.5 प्रतिशत लीज रेंट पर किसी तरह का टैक्स नहीं लगता था।

सर्विस टैक्स के मामले में कोर्ट का स्टे है। लेकिन अब जब उद्यमी वन टाइम लीज रेंट जमा करने प्राधिकरण जा रहे हैं तो उनसे 2.5 प्रतिशत लीज रेंट का 18 प्रतिशत जीएसटी जमा कराने को कहा जा रहा है। 

Tags:    

Similar News