एमसीडी स्कूल में नाबालिग से यौन उत्पीड़न को लेकर एनएचआरसी ने दिल्ली पुलिस और मुख्य सचिव को नोटिस भेजा
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने एक खेल शिक्षक द्वारा दिल्ली के एमसीडी स्कूल में नाबालिग छात्रा से यौन उत्पीड़न करने के मामले का संज्ञान लिया है
नई दिल्ली। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने एक खेल शिक्षक द्वारा दिल्ली के एमसीडी स्कूल में नाबालिग छात्रा से यौन उत्पीड़न करने के मामले का संज्ञान लिया है। एनएचआरसी ने इस मामले में दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव और पुलिस कमिश्नर को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है।
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने बताया कि उन्होंने एक मीडिया रिपोर्ट का स्वत: संज्ञान लिया है, जिसमें पूर्वी दिल्ली के एक एमसीडी स्कूल में तीसरी कक्षा में पढ़ने वाली एक नाबालिग लड़की के साथ स्कूल के खेल शिक्षक द्वारा बलात्कार किया गया। आयोग ने कहा है कि अगर ये खबर सही है तो ये पीड़िता के मानवाधिकारों के उल्लंघन का गंभीर मुद्दा है।
आयोग ने बताया कि इसको लेकर दिल्ली के मुख्य और पुलिस कमिश्नर को नोटिस भेजकर चार सप्ताह के भीतर एक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है। आयोग ने कहा कि रिपोर्ट में जिम्मेदार शिक्षक के खिलाफ की गई कार्रवाई, जांच की वर्तमान स्थिति और पीड़ित लड़की को दिए गए परामर्श और वैधानिक राहत की स्थिति शामिल होनी चाहिए। आयोग ने पीड़िता को मुआवजे देने संबंधी जानकारी भी मांगी है।
आयोग ने आगे कहा कि शिक्षक सभी के जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। ऐसी घटनाओं से विद्यालयों और शिक्षकों की छवि धूमिल होती है और समाज में असुरक्षा का माहौल पैदा होता है। दोषी शिक्षक सख्त कार्रवाई का पात्र है। आयोग ने कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए कदम उठाए जाने की जरूरत है।
गौरतलब है कि बुधवार को दिल्ली के न्यू अशोक नगर इलाके में पुलिस को सूचना मिली थी कि एक खेल शिक्षक ने 8 साल की स्कूल छात्रा का यौन उत्पीड़न किया है। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। परिवार ने बताया था कि बच्ची ने अपनी मां को बताया था कि स्कूल के खेल शिक्षक उसे स्कूल के एक कमरे में ले जाते हैं और उसका यौन शोषण करते हैं। यही नहीं उसने लड़की को धमकी भी दी थी।