करार को लेकर बायर्न से खिसिया गए हैं नेयुर
जर्मनी के फुटबाल क्लब बायर्न म्यूनिख के कप्तान और बेहतरीन गोलकीपर मैन्युएल नेयुर क्लब के साथ करार बढ़ाने को लेकर की जा रही बातचीत को लेकर खिसिया गए;
By : एजेंसी
Update: 2020-04-19 16:45 GMT
म्यूनिख । जर्मनी के फुटबाल क्लब बायर्न म्यूनिख के कप्तान और बेहतरीन गोलकीपर मैन्युएल नेयुर क्लब के साथ करार बढ़ाने को लेकर की जा रही बातचीत को लेकर खिसिया गए हैं।
नेयुर ने जर्मनी के अखबार बिल्ड को बताया, "मैं जब से यहां पर हूं सभी बातचीत काफी गोपनीय रही हैं.. कुछ भी लीक नहीं हुआ।"
उन्होंने कहा, "लेकिन अब हालिया बातचीत लगातार मीडिया में आने लगी है और उनमें से अधिकतर गलत होती हैं। इससे मैं परेशान हो गया।।"
ऐसी खबरें हैं कि नेयुर का करार खत्म किया जा सकता है और जून में वह बायर्न से जा सकते हैं।
बिल्ड के मुताबिक, नेयुर और उनके एजेंट क्लब के साथ पांच साल का करार चाहते हैं।