चोट के कारण तीन महीने के लिए फुटबाल जगत से बाहर हो सकते हैं नेमार: चिकित्सक

ब्राजील की राष्ट्रीय फुटबाल टीम के चिकित्सक का कहना है कि नेमार चोट के कारण तीन महीने के लिए फुटबाल जगत से बाहर हो सकते हैं;

Update: 2018-03-03 11:19 GMT

ब्रासीलिया। ब्राजील की राष्ट्रीय फुटबाल टीम के चिकित्सक का कहना है कि नेमार चोट के कारण तीन महीने के लिए फुटबाल जगत से बाहर हो सकते हैं। वेबसाइट 'ईएसपीएन डॉट इन' की रिपोर्ट के अनुसार, पेरिस सेंट जर्मेन क्लब के खिलाड़ी नेमार पैर में लगी चोट की सर्जरी के लिए स्वदेश पहुंचे हैं। 

पीएसजी ने बुधवार को इस बात की पुष्टि कर दी थी कि इस सप्ताह के अंत में ब्राजील में नेमार के पैर की सर्जरी होगी। उन्हें लीग-1 में मार्सिले क्लब के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान चोट लगी थी। 

ब्राजील टीम के चिकित्सक डॉ. रोड्रिगो लास्मार ने गुरुवार को कहा कि 26 वर्षीय खिलाड़ी नेमार जून की शुरुआत में ही मैदान पर वापसी कर सकते हैं। 

जून में ही रूस में फीफा विश्व कप टूर्नामेंट की शुरुआत होनी है। हवाईअड्डे पर संवाददाताओं को दिए एक बयान में लास्मार ने कहा, "आशा है कि नेमार सर्जरी के लिए सही स्थिति में होंगे। सर्जरी से उबरने में दो से तीन माह तक का समय लग सकता है। नेमार इस बात से काफी दुखी हैं, लेकिन वह जानते हैं कि उनके पास कोई दूसरा विकल्प नहीं है।"

लास्मार ने कहा कि नेमार को जल्द से जल्द ठीक करने के लिए हर प्रकार का प्रयास किया जाएगा। 

Tags:    

Similar News