पर्थ टेस्ट : भारत की खराब शुरुआत, पहले ही सत्र में गिरे चार विकेट, लंच तक स्कोर 51-4

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत पर्थ में पहले टेस्ट मैच के साथ हो चुकी है। जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए लंच तक अपने चार विकेट गंवा दिए हैं;

Update: 2024-11-22 11:27 GMT

पर्थ। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत पर्थ में पहले टेस्ट मैच के साथ हो चुकी है। जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए लंच तक अपने चार विकेट गंवा दिए हैं।

भारत ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शुरुआत में ही अपने विकेट गंवाने शुरू कर दिए। यशस्वी जायसवाल 8 गेंदों पर बगैर खाता खोले मिशेल स्टार्क की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद देवदत्त पडिक्कल भी खाता नहीं खोल पाए। उन्होंने 23 गेंदों का सामना किया।

इसके बाद विराट कोहली भी 12 गेंदों पर 5 रन बनाकर हेजलवुड की गेंद पर ख्वाजा के हाथों कैच आउट हो गए। लंच से पहले भारत को केएल राहुल के रूप में एक और झटका लगा। ओपनिंग में आए राहुल को मिशेल स्टार्क ने एलेक्स कैरी के हाथों कैच आउट कराया। राहुल ने 74 गेंदों पर 26 रनों की पारी खेली।

इस तरह से भारत ने लंच तक 25 ओवर का सामना करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 52 रन बना लिए थे। टीम इंडिया का संघर्ष लगातार जारी है। इससे पहले भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने घर पर 0-3 से सीरीज हार चुकी है। वहां भी भारतीय बल्लेबाजों का संघर्ष लगातार जारी रहा था।

भारत इस मैच में रोहित शर्मा के बगैर खेल रहा है जो निजी कारणों से टीम के साथ नहीं जुड़ पाए हैं। इससे पहले भारत ने इस मैच में नीतीश कुमार रेड्डी और हर्षित राणा को उनकी पहली टेस्ट कैप दी।

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2018-19 और 2020-21 में खेली गई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को 2-1 से जीतने में कामयाबी हासिल की थी।

पर्थ टेस्ट में दोनों टीमों की प्लेइंग 11 इस प्रकार है-

भारत: यशस्वी जायसवाल, के.एल. राहुल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), हर्षित राणा और मोहम्मद सिराज

ऑस्ट्रेलिया: नाथन मैकस्वीनी, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिच मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन और जोश हेजलवुड।

Full View

 

Tags:    

Similar News