अवैध बांग्लादेशियों को वापस भेजने की मांग को लेकर दिल्ली मार्च

त्रिपुरा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली सरकार पर तीखा हमला करते हुए सरकार की सहयोगी पार्टी टीआईपीआरए मोथा ने 1971 के बाद यहां आकर "जाली" दस्तावेजों के साथ यहां रह रहे “अवैध बांग्लादेशी नागरिकों” को तत्काल वापस भेजने की मांग को लेकर दिल्ली तक पैदल मार्च शुरू किया है;

By :  Deshbandhu
Update: 2025-07-06 09:10 GMT

अगरतला। त्रिपुरा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली सरकार पर तीखा हमला करते हुए सरकार की सहयोगी पार्टी टीआईपीआरए मोथा ने 1971 के बाद यहां आकर "जाली" दस्तावेजों के साथ यहां रह रहे “अवैध बांग्लादेशी नागरिकों” को तत्काल वापस भेजने की मांग को लेकर दिल्ली तक पैदल मार्च शुरू किया है।

टीआईपीआरए मोथा नेताओं के एक समूह ने शहर के उत्तरी द्वार से अपना मार्च शुरू किया जो दिल्ली के जंतर मंतर पर समाप्त होगा। टीआईपीआरए मोथा को उम्मीद है कि इस मार्च के जरिये जनता को जागरूक किया जा सकेगा। ये मार्च कई राज्यों और शहरों से गुजरेगा और अवैध बंगलादेशी घुसपैठियों के प्रति लोगों को जागरूक करेगा।

दल का नेतृत्व कर रहे टीआईपीआरए मोथा नेता डेविड मुरासिंह ने कहा, “ बांग्लादेशी घुसपैठ एक अंतरराष्ट्रीय समस्या है। इसे हल करने में त्रिपुरा सरकार की भूमिका प्रभावी नहीं रही है। इसीलिए मैं देश के लोगों को अवैध प्रवासियों के खिलाफ एकजुट होने का संदेश देने के लिए दिल्ली जा रहा हूं। ''मुरासिंह ने दावा किया कि अनियंत्रित घुसपैठ के कारण त्रिपुरा के अपने लोगों को अवसर नहीं मिल पा रहे हैं और संसाधनों तक उनकी पहुंच नहीं बन पा रही है। ''हमारे लोगों को उनके अधिकारों से वंचित किया जा रहा है। कई प्रतिनिधिमंडल भेजने के बावजूद कोई समाधान नहीं निकला है।

Full View

Tags:    

Similar News