म्यांमार में भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,471 हुई

म्यांमार में आए 7.9 तीव्रता के भूकंप में मरने वालों की संख्या शनिवार को बढ़कर 3,471 हो गई;

Update: 2025-04-06 09:28 GMT

यांगून। म्यांमार में आए 7.9 तीव्रता के भूकंप में मरने वालों की संख्या शनिवार को बढ़कर 3,471 हो गई। यह जानकारी सरकारी दैनिक द मिरर ने रविवार को दी।

रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप के कारण शनिवार तक 4,671 लोग घायल हुए हैं जबकि 214 लोग अभी तक लापता हैं।

रिपोर्ट में कहा गया कि स्थानीय और अंतर्राष्ट्रीय बचाव संगठनों ने भूकंप के बाद इमारतों में फंसे 653 लोगों को बचाया है और मलबे से 682 शव निकाले गए हैं।

Full View

Tags:    

Similar News