अतीक अहमद जेल में देख रहे मतदान की खबरें
फूलपुर लोकसभा क्षेत्र के उपचुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार अतीक अहमद अपने संसदीय क्षेत्र में हो रहे मतदान के समाचार टेलीविजन के माध्यम से प्राप्त कर रहे है।;
By : एजेंसी
Update: 2018-03-11 14:17 GMT
देवरिया। उत्तर प्रदेश की देवरिया जेल में बन्द पूर्व सांसद तथा फूलपुर लोकसभा क्षेत्र के उपचुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार अतीक अहमद अपने संसदीय क्षेत्र में हो रहे मतदान के समाचार टेलीविजन के माध्यम से प्राप्त कर रहे है।
जेल अधीक्षक डी के पाण्डेय ने यहां 'यूनीवार्ता ' को बताया कि आज फूलपुर संसदीय क्षेत्र में मतदान चल रहा है। इस चुनाव में यहां के जेल में बन्द अतीक अहमद फूलपुर से निर्दल उम्मीदवार हैं।
उन्होंने बताया कि जेल के बैरकों में बंदियों के मनोरंजन तथा देश के समाचार जानने के लिये लिये टेलीविजन लगाया गया है। जिसके माध्यम से बंदी देश विदेश का समाचार देखते है। पाण्डेय ने बताया कि जेल में अतीक अहमद भी अपने संसदीय क्षेत्र में हो रहे मतदान के समाचार टेलीविजन के माध्यम से देख रहे है।