वाराणसी में विमानों के आपस में टकराने की खबरें निराधार: अनिल कुमार राय

 उत्तर प्रदेश में वाराणसी के बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे प्रशासन ने (एलबीएसआईए) यहां मंगलवार को स्पाइस जेट एवं इंडिगो विमानों के आपास में टकराने की आशंका संबंधी खबरों;

Update: 2018-06-13 15:10 GMT

वाराणसी।  उत्तर प्रदेश में वाराणसी के बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे प्रशासन ने (एलबीएसआईए) यहां मंगलवार को स्पाइस जेट एवं इंडिगो विमानों के आपास में टकराने की आशंका संबंधी खबरों को निराधार बताते हुए कहा कि एक विमान के तय स्थान से आगे जाने के कारण भ्रम की स्थिति बनी। 

एलबीएसआईए के निदेशक अनिल कुमार राय ने बताया कि यह सही है कि स्पाइस जेट (एसजी-705) के पायलट ने हवाई यातायात नियमों का उल्लंधन करते हुए विमान को होल्डिंग प्वाइंट (रुकने का निर्धारित स्थान) से आगे बढ़ा दिया था, लेकिन उसी समय उड़ान भर रहे इंडिगो विमान से टकराने जैसी स्थिति उत्पन्न नहीं हुई थी। 

उन्होंने बताया कि स्पाइस जेट विमान के पायलट ने ट्रैफिक नियमों की अनदेखी की थी, जिसे बेहद गंभीरता से लिया गया है तथा इस बारे में जांच रिपोर्ट डीजीसीए को भेज दी गई है, जो इस मामले में उचित फैसला लेगा। उन्होंने बताया कि नियमों के मुताबिक डीजीसीए का फैसला आने तक संबंधित दोनों विमानों के पायलटों को उनके प्रबंधकों ने छुट्टी पर भेज दी है। 

Full View

Tags:    

Similar News