नवनियुक्त राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय पहुंचे देवभूमि , कल लेंगे शपथ

हिमाचल के नवनियुक्त राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय आज शाम शिमला पहुंचे;

Update: 2019-09-10 16:29 GMT

शिमला। हिमाचल के नवनियुक्त राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय आज शाम शिमला पहुंचे ।

 दत्तात्रेय 27वें राज्यपाल के रूप में बुधवार को राजभवन में पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण करेगें। उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश उन्हें शपथ दिलाएंगे।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बंडारू दत्तात्रेय पत्नी, बेटी और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ आज शाम यहां पहुंचे । राजभवन में शपथ समारोह की तैयारियां चल रही है। पूर्व राज्यपाल कलराज मिश्र शनिवार को राजस्थान चले गए ।

शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर,मंत्रियों सहित करीब तीन सौ मेहमान शामिल होंगे। इनमें हिमाचल से बाहर के करीब दो सौ मेहमान होंगे। कुछ मेहमान तो कल ही पहुंच गए और कुछ के आज पहुंचने की उम्मीद है। इन अतिथियों को हिमाचली व्यंजनों के अलावा साउथ इंडियन डिश परोसी जाएंगी।

Full View

Tags:    

Similar News