ओखी चक्रवात के कारण केरल में नहीं मनेगा नववर्ष
केरल सरकार ने हाल में आए भीषण ओखी चक्रवात के कारण बुरी तरह प्रभावित हुए लोगों के दुख के मद्देनजर कोवलम और अन्य तटीय क्षेत्रों में नववर्ष समारोह नहीं मनाने का निर्णय लिया है।;
By : एजेंसी
Update: 2017-12-30 15:34 GMT
तिरुवनंतपुरम। केरल सरकार ने हाल में आए भीषण ओखी चक्रवात के कारण बुरी तरह प्रभावित हुए लोगों के दुख के मद्देनजर कोवलम और अन्य तटीय क्षेत्रों में नववर्ष समारोह नहीं मनाने का निर्णय लिया है।
राज्य के पर्यटन मंत्री के सुरेंद्रनन ने आज यहां जारी विज्ञप्ति में कहा कि ओखी चक्रवात के मद्देनजर नववर्ष के स्वागत में आतिशबाजी करने समेत सभी तरह के उत्सवों से बचा जाएगा। सरकार इस दौरान 1000 दीये और इतनी ही संख्या में मोमबत्तियां जलाकर आपदा में मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि देने का प्रबंध करेगी।
इस वर्ष के अंतिम दिन शाम होने के बाद पर्यटन मंत्री कोवलम तट पर पहला दीया जलाएंगे। सुरेंद्रनन ने बताया कि राज्य सरकार दुख की इस घड़ी में लोगों के साथ है।