वर्ष 2018 में बॉलीवुड की आकाशगंगा में चमके नये सितारे
वर्ष 2018 में बॉलीवुड की आकाश गंगा पर नये चेहरों ने जोरदार दस्तक दी और अपनी जबरदस्त प्रतिभा से उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को समृद्ध करने के साथ ही दर्शकों-फिल्मकारों का भी मन मोह लिया;
मुंबई । वर्ष 2018 में बॉलीवुड की आकाश गंगा पर नये चेहरों ने जोरदार दस्तक दी और अपनी जबरदस्त प्रतिभा से उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को समृद्ध करने के साथ ही दर्शकों-फिल्मकारों का भी मन मोह लिया।
वर्ष 2018 में कई कामयाब फिल्में प्रदर्शित हुयी। इन फिल्मों में कई फिल्में ऐसी रही जिनमें नवोदित अभिनेता-अभिनेत्रियों ने शानदार अभिनय के दम पर दर्शकों का मन मोह लिया। वर्ष 2018 में कई स्टार पुत्र-पुत्रियों ने बॉलीवुड में कदम रखा। इनमें बोनी कपूर-श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर, सैफ अली खान-अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान , विनोद मेहरा के पुत्र रोहन मेहरा, शाहिद कपूर के सौतेले भाई इशान खट्टर समेत कई नाम शामिल हैं। इनमें कई स्टार किड्स ने बॉलीवुड में अपनी अदाकारी के जलवे बिखेरे। हालांकि इन स्टार किड्स में कोई सफल रहा तो कोई असफल।
श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी जाह्नवी कपूर ने फिल्म ‘धड़क’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया। यह फिल्म वर्ष 2016 में प्रदर्शित मराठी फिल्म सैराट की रीमेक है। करण जौहर निर्मित ‘धड़क’ से जाह्ववी कपूर के साथ ही शाहिद कपूर के सौतेले भाई और नीलिमा अजीम के पुत्र इशान खट्टर ने भी डेब्यू किया। फिल्म हिट साबित हुयी और उसने करीब 72 करोड़ की शानदार कमाई की है। अब जाह्नवी करण जौहर की दूसरी फिल्म ‘तख्त’ में नजर आएंगी।
सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान ने भी इसी वर्ष प्रदर्शित फिल्म ‘केदारनाथ’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया है। फिल्म ‘केदारनाथ’ को दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पांस मिला। इस फिल्म में सारा के साथ सुशांत सिंह राजपूत लीड रोल में थे। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुयी। साथ ही सारा के अभिनय को भी दर्शकों ने पसंद किया। फिल्म केदारनाथ एक अमीर हिंदू लड़की की कहानी बताती है जो उत्तराखंड के पहाड़ों के ऐतिहासिक केदारनाथ मंदिर की तीर्थ यात्रा करती है, जहां वह एक मुस्लिम लड़के के साथ उसकी मुलाकात होती है। इस जोड़ी को पारिवारिक अस्वीकृति और विपरीत पृष्ठभूमि सहित कई बाधाओं का सामना करना पड़ता है। इस फिल्म में उत्तराखंड़ में 2013 में आई भीषण बाढ़ को भी दर्शाया गया है। सारा अली खान की अगली फिल्म ‘सिंबा’ 28 दिसंबर को प्रदर्शित होगी। रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी ‘सिंबा’ में रणवीर सिंह ने मुख्य भूमिका निभायी है। ‘सिंबा’ तेलुगु की फिल्म ‘टेंपर’ की रीमेक है।
स्वर्गीय विनोद मेहरा के पुत्र रोहन मेहरा ने इस वर्ष प्रदर्शित फिल्म ‘बाजार’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया। निखिल आडवाणी निर्मित बाजार में सैफ अली खान, चित्रांगदा सिंह और राधिका आप्टे की भी अहम भूमिकायें हैं। गौरव चावला निर्देशित फिल्म ‘बाजार’ के जरिये शेयर मार्केट के उतार-चढ़ाव और उस दुनिया के इर्द-गिर्द होने वाली बातों को दर्शाने की कोशिश की गई है। गौरव के चावला का नाम विज्ञापन की इंडस्ट्री में प्रसिद्ध है लेकिन पहली बार उन्होंने फिल्म डायरेक्शन में कदम रखा है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित नहीं हुयी लेकिन रोहन मेहरा के अभिनय को दर्शकों ने जरूर पसंद किया।
बॉलीवुड के जाने माने फिल्मकार अनिल शर्मा ने फिल्म ‘जीनियस’ के जरिये अपने पुत्र उत्कर्ष शर्मा को बॉलीवुड में बतौर अभिनेता लांच किया। उत्कर्ष ने फिल्म ‘गदर एक प्रेम कथा’ में बाल कलाकार के तौर पर काम किया था। उत्कर्ष फिल्म में सनी देओल के बेटे के रोल में थे। फिल्म ‘जीनियस’ में उत्कर्ष के साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी लीड रोल में थे। फिल्म की कहानी एक ऐसे युवा आईआईटी जीनियस की है, जो रॉ (रिसर्च ऐंड अनैलेसिस विंग) के मिशन को अपने हाथ में लेता है, लेकिन उसका दिल अपनी प्रेमिका के लिए उतना ही धड़कता है जितना देश के लिए। इसलिए उसे कुछ ऐसा करना है जिससे वह अपने देश के साथ-साथ अपनी प्रेमिका को भी बचा सके। फिल्म ‘जीनियस’ बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित नहीं हुयी।
सलमान खान ने अपने बहनोई आयुष शर्मा को फिल्म ‘लवयात्री’ के जरिये लांच किया। फिल्म का नाम पहले ‘लवरात्रि’ रखा गया था लेकिन बाद में विवादों की वजह से फिल्म का नाम बदला गया। फिल्म में आयुष के अपोजिट वरीना हुसैन ने काम किया जो उनकी भी पहली फिल्म थी। नवोदित निर्देशक अभिराज मिनवाला की फिल्म ‘लवयात्री’ युवाओं को ध्यान में रखकर बनायी गयी गुजराती पृष्ठभूमि पर बनी लवस्टोरी है। फिल्म ने दर्शकों को निराश किया।
बॉलीवुड अभिनेत्री और मैंने प्यार किया फेम भाग्यश्री के बेटे अभिमन्यु दसानी ने इसी साल प्रदर्शित फिल्म ‘मर्द को दर्द नहीं होता’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया है। इस फिल्म को टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में भी दिखाया गया है। अभिमन्यु दस्सानी ने का फिल्म में किरदार ऐसा है कि उसे किसी भी तरह का कटने या चोट आने पर दर्द नहीं होता। इसके बाद वह जब बड़ा होता है, तो तय करता है कि वह अपने 100 दुश्मनों से बदला लेगा। इसके बाद कहानी दिलचस्प हो जाती है। अवॉर्ड विनिंग फिल्म पेडलर्स बना चुके निर्देशित वासन बाला की फिल्म ‘मर्द को दर्द नहीं होता’ 43वें टोरंटो अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में ‘ग्रोल्स व्यूअर्स च्वाइस अवॉर्ड’ से नवाजा गया है।
रीमा कागती के निर्देशन में बनी फिल्म ‘गोल्ड’ से टीवी सीरियल ‘नागिन’ फेम मौनी राय ने बॉलीवुड में कदम रखा। फिल्म में अक्षय कुमार ने मुख्य भूमिका निभायी है। फिल्म शुरू होती है 1936 के बर्लिन ओलिंपिक से जब ब्रिटिश इंडिया हॉकी टीम फाइनल में थी और उसका मुकाबला जर्मनी की टीम से था। तानाशाह हिटलर की उपस्थिति में ब्रिटिश इंडिया टीम 8-1 से मैच जीत जाती है। अक्षय कुमार यानी तपन इस टीम से बतौर मैनेजर जुड़ा हुआ रहता है। उसके सहित भारतीय खिलाड़ियों को तब दु:ख होता है जब उनकी जीत के बाद यूनियन जैक ऊपर जाता है और ब्रिटेन का राष्ट्रीय गीत बजता है। तब तपन सपना देखता है कि एक दिन तिरंगा ऊपर जाएगा और ‘जन गण मन’ सुनने को मिलेगा। उसका सपना 1948 में लंदन ओलिंपिक में पूरा होता है। इस 12 साल के उसके संघर्ष को फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह से वह हॉकी टीम बनाता है और तमाम मुश्किलों का सामना करता है।
शुजीत सरकार के निर्देशन में बनी फिल्म ‘अक्टूबर’ से बनिता संधू ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है। बनीता टीवी कमर्शियल्स का जाना-पहचाना चेहरा हैं। मोबाइल नेटवर्क समेत कई विज्ञापन फ़िल्मों में वह नजर आ चुकी हैं। शुजीत के साथ भी बनिता विज्ञापन फिल्म भी कर चुकी हैं। यह फिल्म होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई करने वाले दो छात्रों पर आधारित है। दानिश उर्फ डैन (वरुण धवन) और शिवली डैन (बनिता संधू) जो एक घटना के बाद से एक दूसरे से असामान्य तरीके से जुड़ जातें हैं। डैन जो अच्छा तो है लेकिन अपनी नौकरी से संतुष्ट नहीं है और परेशान है, उसे शिवली से लगाव हो जाता है जिसके बिना वो अपनी जिंदगी के बारे में नहीं सोच सकता, इनका रिश्ता कैसे और बढ़ता जाता है यही इस फिल्म में दिखाया गया है। फिल्म में वरूण और बनिता के दर्शकों ने पसंद किया और फिल्म औसत कमाई करने में कामयाब रही।
अनुराग कश्यप की फिल्म ‘मुक्काबाज’ से जोया हुसैन ने डेब्यू किया है। जोया थिएटर और शॉर्ट प्लेज से जुड़ी रही हैं। जोया एक फिल्म में अनुराग को लेना चाहती थीं। इसी सिलसिले में वह उनसे मिलने गयीं और ‘मुक्काबाज’ की हीरोइन बन गयीं। टीवी के चॉकलेटी हीरो करण वाही ने ‘हेट स्टोरी 4’ के जरिये बॉलीवुड में बतौर मुख्य अभिनेता कदम रखा है। पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री इहाना ढिल्लों भी ‘हेट स्टोरी 4’ से ही बॉलीवुड में क़दम रखा है। ‘हेट स्टोरी 4’ औसत कामयाबी करने में सफल रही है।