सऊदी अरब का नया शहजादा युवराज मोहम्मद बिन सलमान नियुक्त

 सऊदी अरब के शाह मोहम्मद बिन नायेफ को उनके पद से हटा दिया गया है और उनके स्थान पर युवराज मोहम्मद बिन सलमान को सऊदी अरब का नया शहजादा बनाया गया है;

Update: 2017-06-21 13:19 GMT

दुबई। सऊदी अरब के शाह मोहम्मद बिन नायेफ को उनके पद से हटा दिया गया है और उनके स्थान पर युवराज मोहम्मद बिन सलमान को सऊदी अरब का नया शहजादा बनाया गया है। शाही फरमान के मुताबिक किंग सलमान(31) के सऊदी अरब के नए शहजादा बनने की पुष्टि की गयी है।

सऊदी अरब की सरकारी संवाद समिति एसपीए ने बताया कि मोहम्मद बिन सलमान उप प्रधानमंत्री बन गए हैं और रक्षा समेत पहले से ही संभाल रहे अन्य मंत्रालयों के कार्य भार भी उन्हीं के पास रहेंगे।

युवराज माेहम्मद बिन सलमान को देश के आतंकवाद निरोधक इकाई के प्रमुख के रूप में वर्ष 2003-06 के दौरान आतंकवादी संगठन अलकायदा के ठिकाने पर बम बरसाकर उसे छिन्न भिन्न करने के लिए जाना जाता है। अलअरबिया टेलीविजन ने इस नियुक्ति की पुष्टि करते हुए कहा कि शाहजादे को नियुक्त करने का फैसला राज्य की सत्तारूढ़ परिषद ने किया है । 
 

Tags:    

Similar News