डाकघर की नई योजना, रविवार को भी आधार कार्ड में होगा सुधार

आधार कार्ड में यदि जन्मतिथि  मोबाइल नंबर और घर का पता सही करवाना है  तो इसके लिए अब ऑफिस से छुट्टी लेने या कहीं भटकने की जरूरत नहीं है;

Update: 2021-03-05 09:05 GMT

रायपुर। आधार कार्ड में यदि जन्मतिथि  मोबाइल नंबर और घर का पता सही करवाना है  तो इसके लिए अब ऑफिस से छुट्टी लेने या कहीं भटकने की जरूरत नहीं है। दरअसल  इन सभी समस्याओं से छुटकारा दिलाने की सुविधा प्रमुख डाक घर में शुरू हो गई है। यहां पर सोमवार से शनिवार के अलावा रविवार को भी आधार कार्ड में सुधार करवाने से लेकर स्पीड पोस्ट  रजिस्ट्री की बुकिंग शुरू हो गई है। ट्रायल के रूप में शुरू हुई यह सुविधा आने वाले दिनों में बाकी उपडाक घरों में भी शुरू कर दी जाएगी। हालांकि  राजधानी में अधिक जरूरत को देखते हुए यह सुविधा मौजूदा समय सिर्फ जयस्तंभ स्थित जीपीओ में चलेगी।

टीकाकारण को देखते हुए नई सुविधा

कोविड. 19 के वैक्सीन लगाने के लिए आधार कार्ड का मोबाइल नंबर से जुडऩा जरूरी है क्योंकि वैक्सीन की तिथि की जानकारी मोबाइल नंबर पर आएगी। कई लोगों के मोबाइल नंबर आधार कार्ड से जुड़े नहीं है या नंबर बदल गए है। ऐसे लोगों के लिए पोस्ट आफिस के माध्यम से शुरू हुई यह सुविधा वाकई बड़ी पहल है। इसका लाभ बड़ी संख्या में राजधानी के लोगों को मिलेगा। इसी उद्देश्य से यह पहल शुुरू की गई है।

रविवार को डाक बुकिंग शुरू

स्पीड़ पोस्ट  रजिस्ट्री की बुकिंग पोस्ट आफिस  फ्रेंचाइजी सेंटर के अलावा अब जीपीओ में रविवार को भी बुकिंग की जाएगी। इससे एक बार फिर लोगों का भरोसा डाक विभाग के प्रति बढ़ रहा है क्योंकि निजी कंपनियों की तुलना में डाक विभाग की सेवा सबसे सस्ती और मजबूत है।

यह सुविधा होगी उपलब्ध

पोस्ट ऑफिस में शुरू हुई आधार कार्ड केंद्र पर पताए नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर और ई.मेल आईडी अपडेट कर सकते हैं। इसके लिए केवल 50 रुपये का शुल्क लगेगा। वहीं  एक बार आधार में जानकारी अपडेट हो जाने के बाद कुछ दिनों में नया आधार डाउनलोड कर सकते हैं और अपना आधार कार्ड प्रिंटआउट निकाल सकते हैं।

बड़ी संख्या में पहुंचते हैं आवेदक

आधार कार्ड में सुधार करने के लिए बाकी दिनों बड़ी संख्या में आवेदक पहुंचते है। क्योंकि कई बैकों में सुविधा तो शुरू है, लेकिन कभी सर्वर डाउन  तकनीकी दिक्क्त  कर्मचारी स्टाफ जैसे समस्यां आए दिन रहती है। इसलिए लोगों का भरोसा डाक विभाग के प्रति अधिक रहता है। जिससे रोजान सौ से अधिक आधार कार्ड से जुड़े कार्य किए जाते है।

Full View

Tags:    

Similar News