फ्रांस में रहने वाले सिख परिवारों के बच्चों को नए पासपोर्ट जारी
फ्रांस में भारतीय दूतावास ने वहां रहने वाले सिख परिवारों के बच्चों को नए पासपोर्ट जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है;
नई दिल्ली। फ्रांस में भारतीय दूतावास ने वहां रहने वाले सिख परिवारों के बच्चों को नए पासपोर्ट जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव मनजिंदर सिंह सिरसा द्वारा विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के समक्ष मामला उठाए जाने के बाद यह प्रक्रिया शुरू हुई है। फ्रांस में रहने वाले सिख नेताओं ने बताया कि इस प्रक्रिया के शुरू होने से सिख समुदाय ने बड़ी राहत महसूस की है।
इन नेताओं ने बताया कि जब उन्होंने इस मामले से सिरसा को अवगत कराया तो उन्होंने यह मामला विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के समक्ष उठाया। इसके बाद शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल यह मामला प्रधानमंत्री के संज्ञान में लाए जिसके परिणामस्वरूप यह मसला हल हो सका।
उन्होंने बताया कि अब सिख समुदाय के बच्चों को नए पासपोर्ट जारी हो रहे हैं। साथ ही दूतावास ने यह भी भरोसा दिलाया है कि उन परिवारों को भी नए के पासपोर्ट जारी किए जाएंगे जिन के पास शरणार्थी का दर्जा है। उन्होंने कहा कि इसके इलावा जिन चार व्यक्तियों ने भारत में अपने परिवारों के पास वापस लौटने की इच्छा जताई है, उसमें से भी तीन मामले दूतावास के विचाराधीन हैं।