भारत की हार के बाद न्यूजीलैंड बनीं 'पाकिस्तान की नई मोहब्बत' - शोएब अख्तर
आईसीसी विश्व कप-2019 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से भारत की हार के बाद जहां एक तरफ पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने महेंद्र सिंह धोनी को 'दिग्गज' करार दिया;
नई दिल्ली। आईसीसी विश्व कप-2019 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से भारत की हार के बाद जहां एक तरफ पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने महेंद्र सिंह धोनी को 'दिग्गज' करार दिया है तो वहीं उनकी सरकार के एक मंत्री ने धोनी के लिए शर्मनाक हार करार दिया है। भारत को बुधवार को न्यूजीलैंड के हाथों 18 रनों से हार का सामना करना पड़ा और टीम विश्व कप से बाहर हो गई।
पाकिस्तान सरकार में विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी मंत्री फवाद चौधरी ने ट्विटर पर लिखा, " पाकिस्तानियों की नई मोहब्बत न्यूजीलैंड।"
चौधरी यहीं नहीं रूके और उन्होंने एक ट्वीट का जवाब देते हुए रीट्विट किया, "धोनी आप इसी तरह की शर्मनाक हार के हकदार थे।"
India did not bat well enough to reach the final. A resilient effort by Jadeja & Dhoni. They almost brought India back into the game.
So a big upset, New Zealand goes through to final, India knocked out. #INDvsNZ #CWC19 #semifinal
अख्तर ने हालांकि धोनी का समर्थन करते हुए अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "धोनी एक दिग्गज हैं। वह इस खेल के महान दूत हैं। वह जब तक वहां थे तब ऐसा लग रहा था कि वह भारत को जीत दिला देंगे। हालांकि वह दुर्भाग्यवश भारत को फाइनल में नहीं पहुंचा सके।"
उन्होंने कहा, " विश्व कप में टीम जिस तरह से खेली, उससे भारतीय फैन को खुश होना चाहिए।"