आरजेडी गठबंधन के नए समीकरण, तेजस्वी यादव ने की शरद यादव से मुलाकात

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष बनाये जाने की चर्चा के बीच बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मंगलवार को अचानक समाजवादी नेता शरद यादव से राजधानी दिल्ली में मुलाकात की;

Update: 2022-03-02 00:08 GMT

नई दिल्ली। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष बनाये जाने की चर्चा के बीच बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मंगलवार को अचानक समाजवादी नेता शरद यादव से राजधानी दिल्ली में मुलाकात की। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने मंगलवार को दिल्ली में कई वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की। इस बीच एक बार फिर गठबंधन को लेकर कयास लगाये जा रहे हैं। दरसअल तेजस्वी ने मंगलवार को वरिष्ठ नेता शरद यादव से मुलाकात की। इस दौरान तेजस्वी के साथ राजद के राज्यसभा सांसद मनोज झा भी मौजूद रहे।

हालांकि इस मुलाकात के बाद शरद यादव ने कहा कि तेजस्वी हमारी साझी विरासत को आगे बढ़ाने और मेरे स्वास्थ्य का हालचाल जानने आए थे। उन्होंने कहा कि तेजस्वी पर समाजवादी विचारधार बढ़ाने की जिम्मेदारी है। हम अपनी सारी विरासत तेजस्वी यादव को सौंप रहे हैं और वो ही हर चीज के लिए जिम्मेदार हैं कि उनको कैसे आगे इस विचारधारा को बढ़ाना है।

वहीं तेजस्वी यादव ने शरद यादव से मुलाकात के बाद कहा, शरद यादव वरिष्ठ समाजवादी नेता हैं और उन्होंने हमारे पिता (लालू यादव) के साथ बहुत काम किया है। शरद यादव की तबीयत इन दिनों खराब चल रही है, मैं उनका हाल-चाल जानने और आशीर्वाद लेने आया हुआ हूं।

दूसरी ओर भाजपा पर निशाना साधते हुए तेजस्वी ने कहा कि मुलाकात में बिहार और देश की राजनीति पर बात हुई है, जिस तरह से आरएसएस और भाजपा के नीति से देश के युवा और जनता परेशान है। उससे निजात दिलाने के लिए हम लोग एकजुट होकर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि इस जिम्मेदारी के साथ-साथ हमें शरद यादव और तमाम लोगों का आशीर्वाद भी चाहिए, उस आशीर्वाद के साथ ही हम आगे बढ़ रहे हैं।

उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि देश के हालात बहुत खराब हो गए हैं, ऐसे में समाजवादी विचारधारा को साथ ले जाने की जिम्मेदारी है और इस जिम्मेदारी को तभी पूरा कर सकते हैं जब हमारे पास आशीर्वाद होगा।

वहीं जीतनराम मांझी द्वारा शरद यादव को राज्यसभा भेजे जाने की पहल पर आरजेडी नेता ने कहा कि आगे इस पर जरूर विचार किया जाएगा। इससे पहले आरजेडी प्रमुख लालू यादव और हम प्रमुख जीतनराम मांझी ने भी शरद यादव से मुलाकात की थी। जिसेक बाद से शरद यादव को लेकर ये अटकलें लगाई जा रही हैं।

वहीं मंगलवार को शरद यादव से मुलाकात के ठीक एक दिन पहले तमिलनाडु में तेजस्वी यादव ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से भी मुलाकात की थी। जिसके बाद बिहार में गठबंधन को लेकर नय समीकरण बनने के कयास लगाए जा रहे हैं।

Full View

Tags:    

Similar News