आजम ने एसडीएम को धमकाया कहा- मैं अभी भी मंत्री हूं

नई दिल्ली । उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की करारी हार के बाद भी सपा सरकार में मंत्री आजम खान के मिजाज में कोई बदलाव नहीं आया है।;

Update: 2017-03-17 05:14 GMT

नई दिल्ली । उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की करारी हार के बाद भी सपा सरकार में मंत्री आजम खान के मिजाज में कोई बदलाव नहीं आया है। उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो मंत्री होने की बात कहते हुए एक अधिकारी को धमकाते दिखाई दिए। इस वीडियो के सामने आने के बाद आजम खान नए विवाद में घिरते दिखाई दे रहे हैं। कीचड़ वाली सडक़ पर चलने से खफा हुए आजम खान सोशल मीडिया पर वायरल हुए आजम खान के इस वीडियो में वरिष्ठ सपा नेता रामपुर के एसडीएम को धमकाते दिखाई दे रहे हैं। हुआ यूं कि आजम खान यूपी चुनाव में जीत का सर्टिफिकेट लेने जा रहे थे, तभी अचानक रामपुर मंडी के पास उनकी गाड़ी रोक दी गई। जानकारी के मुताबिक उन्हें सडक़ पर पैदल चलना पड़ा। सडक़ पर कीचड़ होने की वजह से उन्हें पैदल चलने में परेशानी हुई। इस दौरान आजम खान ने गाड़ी को रोके जाने और इस तरह से पैदल चलाने को लेकर एसडीएम पर निशाना साधा। आजम खान ने उनके ट्रांसफर की धमकी देते हुए याद दिलाया कि वो अभी भी मंत्री हैं। क्या मोदी जी ने कहा कि मुझे इस तरह से बुलाया जाए? आजम खान ने अधिकारी पर धौंस दिखाते हुए कहा कि अभी भी हमारी सरकार है और मैं अभी भी मंत्री हूं। मैं तब तक मंत्री रहूंगा जब नई सरकार का गठन नहीं हो जाता है। उन्होंने आगे कहा कि अगर मैं चाहूं तो तुम्हारा यहां से ट्रांसफर कर सकता हूं। इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि क्या इसीलिए हम तुम्हें ट्रांसफर करा के यहां लाए थे। आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो 11 मार्च का है। फिलहाल आजम खान के बयान पर विरोधी पार्टियों ने सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने सपा के वरिष्ठ नेता के व्यवहार की आलोचना की है। बता दें कि आजम खान का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस नए विवाद पर समाजवादी पार्टी ने चुप्पी साध रखी है।

Tags:    

Similar News