सुकमा हमला : राजनाथ सिंह की आलोचना करने वाले जवान ने किया समर्पण

नई दिल्ली ! सुकमा में हुए नक्सली हमले के बाद फेसबुक पर वीडियो पोस्ट कर जवानों का दर्द बयां करने वाले सीआरपीएफ के जवान ने दिल्ली हाई कोर्ट के निर्देश पर सीआरपीएफ के डीजी के सामने आत्मसमर्पण कर दिया;

Update: 2017-05-07 04:38 GMT

नई दिल्ली !   सुकमा में हुए नक्सली हमले के बाद फेसबुक पर वीडियो पोस्ट कर जवानों का दर्द बयां करने वाले सीआरपीएफ के जवान ने दिल्ली हाई कोर्ट के निर्देश पर सीआरपीएफ के डीजी के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। जवान ने स्नक्च पर एक और पोस्ट कर दावा किया था कि वीडियो वायरल होने के बाद सीआरपीएफ के अधिकारियों ने न केवल उसे प्रताडि़त किया था बल्कि उसकी जमकर पिटाई भी की कई।
गौरतलब है कि बीते 24 अप्रैल को सुकमा के बुरकापाल और चिंतागुफा के बीच नक्सली मुठभेड़ में 25 जवानों के शहीद हो जाने के बाद पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में सीआरपीएफ की 121वीं बटालियन में पोस्टेड जवान पंकज मिश्रा ने एफबी पर वीडियो पोस्ट कर गृह मंत्री राजनाथ सिंह की आलोचना की। वीडियो में जवान ने केवल पीएम नरेंद्र मोदी से उम्मीद जताते हुए न्याय की गुहार लगाई। इस वीडियो के बाद दूसरा वीडियो सामने आया जिसमें जवान ने बताया कि वीडियो पोस्ट करने के बाद उसके सीनियर्स ने उसे बहुत प्रताडि़त किया। जवान ने दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाकर खुद के लिए प्रोटेक्शन की मांग की। जवान की मानें तो वीडियो पोस्ट करने के बाद उसकी जान को खतरा है। ऐसे में दिल्ली हाईकोर्ट ने जवान पंकज मिश्रा को सीआरपीएफ के डीजी के सामने सरेंडर करने का निर्देश दिया। अदालत ने पैरामिलिट्री फोर्सेज की अथॉरिटी से ये कहा कि जवान के सरेंडर को एक्सेप्ट किया जाए और वायरल वीडियो के मामले को कानून के हिसाब से डील किया जाए। इसके बाद शनिवार को दिल्ली में जवान पंकज मिश्रा ने सीआरपीएफ के डीजी के सामने सरेंडर कर दिया।
 

Tags:    

Similar News