राष्ट्रपति ने छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले की निंदा की
नई दिल्ली ! राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सोमवार को छत्तीसगढ़ में सीआरपीएफ जवानों पर हुए नक्सली हमले की निंदा की, जिसमें कम से कम 26 जवान शहीद हो गए हैं।;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-04-24 22:08 GMT
नई दिल्ली ! राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सोमवार को छत्तीसगढ़ में सीआरपीएफ जवानों पर हुए नक्सली हमले की निंदा की, जिसमें कम से कम 26 जवान शहीद हो गए हैं।
राष्ट्रपति ने एक ट्वीट में कहा, "छत्तीसगढ़ में सीआरपीएफ जवानों पर हमले की कड़ी निंदा करता हूं। शहीदों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के लिए प्रार्थना करता हूं।"
उल्लेखनीय है कि लगभग 300 की संख्या में नक्सलियों ने सीआरपीएफ के जवानों पर छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सोमवार अपराह्न् घात लगा कर हमला किया, जिसमें कम से कम 26 जवान शहीद हो गए और छह अन्य घायल हो गए हैं।