गिलगित बाल्टिस्तान पर भारत ने पाकिस्तान को चेताया

नयी दिल्ली ! भारत ने गिलगित बाल्टिस्तान को पाकिस्तान द्वारा अपना पांचवां प्रांत बनाये जाने की रिपोर्ट को देश की संप्रभुता एवं अखण्डता से जुड़ा मसला बताते हुए बेहद गंभीरता से लिया है;

Update: 2017-03-16 21:37 GMT

नयी दिल्ली !   भारत ने गिलगित बाल्टिस्तान को पाकिस्तान द्वारा अपना पांचवां प्रांत बनाये जाने की रिपोर्ट को देश की संप्रभुता एवं अखण्डता से जुड़ा मसला बताते हुए बेहद गंभीरता से लिया है और पाकिस्तान को चेतावनी दी है कि ऐसा कोई शिमला समझौते एवं लाहौर घोषणा का उल्लंघन होगा जिससे जम्मू कश्मीर पर उसके कब्ज़े की अवैधता छिप नहीं पायेगी। 
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने यहां कहा कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज की अध्यक्षता वाली एक कमेटी की एक रिपोर्ट के हवाले से पाकिस्तान में कुछ मीडिया रिपोर्टों में ये कहा गया है कि पाकिस्तान गिलगित बाल्टिस्तान को पांचवां प्रांत बनाने जा रहा है। 
श्री बागले ने कहा कि वैसे भारत की नीति मीडिया रिपोर्टों पर टिप्पणी नहीं करने की है। लेकिन यह भारत की संप्रभुता एवं अखण्डता से जुड़ा हुआ बेहद गंभीर मसला है। सरकार की जम्मू कश्मीर को लेकर हमेशा से एक सतत एवं सुविचारित नीति रही है। समूचा जम्मू कश्मीर 1947 में भारत में शामिल हुआ था अाैर तब से यह भारत का अखंड भाग है। जम्मू कश्मीर का एक भाग पाकिस्तान के अवैध कब्ज़े में है। पाकिस्तान द्वारा इस हिस्से का एकतरफा ढंग से स्टेटस बदलने का प्रयास पूरी तरह से अस्वीकार्य है और गैरकानूनी भी है। 
प्रवक्ता ने कहा कि यह ना केवल दो देशों के बीच शिमला समझौते में दोनों देशों के विवादित मसलों का द्विपक्षीय बातचीत से शांतिपूर्ण ढंग से समाधान की सहमति का उल्लंघन है जिसे 1999 में लाहौर घोषणा में भी दोहराया गया था। उन्होंने कहा कि इस कदम से जम्मू कश्मीर के कुछ हिस्से पर पाकिस्तान के अवैध कब्ज़े की सचाई को छिपायी नहीं जा सकता है और ना ही वहां रहने वाले लोगों के मानवाधिकार एवं लोकतांत्रिक अधिकारों के उल्लंघन काे छिपाया जा सकता है। 

Tags:    

Similar News