परिवहन विभाग की सात सेवाएं ऑनलाइन

नई दिल्ली ! दिल्ली नगर निगम चुनाव से पहले राज्य सरकार पंजाब और गोवा चुनाव के बाद अब दिल्ली में सक्रिय हो गई है। दिल्ली सरकार ने परिवहन विभाग की सात सेवाओं को ऑनलाइन किया गया;

Update: 2017-03-04 05:22 GMT

नई दिल्ली !   दिल्ली नगर निगम चुनाव से पहले राज्य सरकार पंजाब और गोवा चुनाव के बाद अब दिल्ली में सक्रिय हो गई है। दिल्ली सरकार ने परिवहन विभाग की सात सेवाओं को ऑनलाइन किया गया तो वहीं दिल्ली अग्निशमन सेवा में 10 दमकल वाहनों को जोडऩे व मानसिक रोगियों के लिए स्टे होम भी समर्पित किए गए। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने परिवहन विभाग की सेवाओं को शुरू करते हुए माना कि अभी भी कई सेवाओं के लिए लोगों को परिवहन कार्यालय जाना पड़ेगा लेकिन भविष्य में ऐसी व्यवस्था करेंगे जिससे अथॉरिटी जाने की जरूरत न पड़े। मुख्यमंन्त्री अरविन्द केजरीवाल ने लर्निंग व स्थायी लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन, वाहन रजिस्ट्रेशन का ट्रांस्फर व ट्रांस्फर के लिए एनओसी, डुप्लीकेट आरसी, आरसी में पता बदलने, वाहन की एचपी, फैंसी नंबरों के भुगतान व आवंटन, रोड टैक्स और फि टनेस फीस ऑनलाइन जमा करने की सुविधा शुरू की। नई व्यवस्था से भ्रष्टाचार में कमी होगी व सहूलियत बढ़ेगी वहीं कतार में खड़े होकर किसी का अपमान भी नहीं सहना पड़ेगा। केजरीवाल ने कहा कि अभी फार्म भर पाएंगे, भुगतान कर पाएंगे लेकिन परिवहन कार्यालय जाने की जरूरत ही न पड़े, इसके लिए डिजिटल सिग्नेचर की जरूरत होगी जिसके लिए केंद्र सरकार से बात करनी पड़ेगी। भविष्य में प्रयास होगा कि सिर्फ ड्राइविंग परिक्षण के लिए ही जाने की जरूरत हो।  उन्होंने माना कि यातायात बढऩे से प्रदूषण बढ़ा है, लेकिन इस पर काबू पाने के लिए सार्वजनिक परिवहन बेहतर करना होगा। सम-विषम दूसरे देशों को देखकर लागू किया जो अस्थायी उपाय है, परिवहन विभाग को हजारों बसों की खरीद करनी होगी। अभी 1100 बसों के लिए चार डिपो तैयार हो गए हैं अब बसों को भी बढ़ाएंगे। उन्होने अपनी सरकार का बचाव किया कि दो साल बहुत कम समय होता है किसी सरकार के लिए जल्द ही प्रदूषण और यातायात का हल निकालेंगे।  परिवहन मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि अब फीस एसबीआई की ई-पे मल्टी बैंकिंग सुविधा से जमा भी करा सकते हैं और वाहन चालक अपनी सुविधा के अनुसार एमएलओ कार्यालय में ऑनलाइन समय ले सकते हैं। अभी सभी सेवाएं नही आई हैं, लेकिन आने वाले दिनों में सभी सेवाओं को ऑनलाइन करेंगे। इसके अलावा ई-अथॉरिटी बनने के बाद, दूसरे चरण में ऐसी तैयारी हो रही है कि कमर्शियल गाडिय़ों का फिटनेस भी तुरंत दे ऐसी व्यवस्था की जायेगी।

Tags:    

Similar News