जांबिया के छात्र की मौत की वजह खुदकुशी,घटना स्थल से सुसाइड नोट भी बरामद : सुषमा
नई दिल्ली | विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मंगलवार को कहा कि गुजरात में बीते हफ्ते मृत पाए गए जांबिया के छात्र ने खुदकुशी की थी।;
नई दिल्ली | विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मंगलवार को कहा कि गुजरात में बीते हफ्ते मृत पाए गए जांबिया के छात्र ने खुदकुशी की थी। सुषमा ने ट्वीट किया, "मुझे गुजरात सरकार से जांबिया के नागरिक जिते शाकाला की मौत की रपट मिली है। पुलिस जांच में प्रथमदृष्या यह पता चला है कि यह खुदकुशी का मामला है। घटना स्थल से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है।"
जिते शाकाला (21) वड़ोदरा के वघोदिया इलाके में स्थित पारुल विश्वविद्यालय में इंजीनियरिंग का तीसरे वर्ष का छात्र था। वह शनिवार को विदेशी छात्रों के हास्टल के अपने कमरे में मृत मिला था।
यह घटना तब सामने आई जब उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में कुछ नाइजीरियाई छात्रों पर हमले का मामला ठंडा भी नहीं पड़ा है। अफ्रीकी राजनयिकों ने इस हमले को नस्लवादी बताते हुए मामले को संयुक्त राष्ट्र तक ले जाने की धमकी दी थी।
भारत सरकार ने राजनयिकों की बातों को दुर्भाग्यपूर्ण बताया था और कहा था कि हमले को नस्लवादी बताना गलत है।