हथियार डीलर संजय भंडारी के विरुद्ध रेड कॉर्नर जारी करने का अनुरोध
नयी दिल्ली ! केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने हथियार डीलर एवं रक्षा परामर्शदाता संजय भंडारी की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली पुलिस के अनुरोध पर इंटरपोल से रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने का अनुरोध किया है।;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-02-20 21:48 GMT
नयी दिल्ली ! केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने हथियार डीलर एवं रक्षा परामर्शदाता संजय भंडारी की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली पुलिस के अनुरोध पर इंटरपोल से रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने का अनुरोध किया है।
पिछले साल अक्टूबर में दिल्ली पुलिस ने भंडारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी। वह लंदन में कथित रूप से बेनामी जमीन रखने के मामले में प्रवर्तन निदेशालय और आयकर विभाग की निगाह में था।
आयकर विभाग ने पिछले साल जून में भंडारी के बेंगलुरु स्थित दो व्यावसायिक परिसरों पर छापे मारे थे। विभाग भंडारी और उसकी कम्पनियों के विरुद्ध कर अपवंचन के मामले में भी जांच कर रहा है।