जेएनयू के कुलपति को बनाया बंंधक, दो दर्जन छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज
नई दिल्ली ! देशविरोधी गतिविधियों के लिए चर्चा में आया जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय एक बार फिर असामाजिक गतिविधि को लेकर चर्चा में है, जहां छात्रों पर कुलपति जगदेश कुमार को बंधक बनाने का आरोप है;
नई दिल्ली ! देशविरोधी गतिविधियों के लिए चर्चा में आया जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय एक बार फिर असामाजिक गतिविधि को लेकर चर्चा में है, जहां छात्रों पर कुलपति जगदेश कुमार को बंधक बनाने का आरोप है। मामला बुधवार शाम को विश्वविद्यालय प्रशासन के नियंत्रण से बाहर हो गया, जिसके बाद वसंत कुंज (उत्तर) पुलिस थाने में आईपीसी की धारा 341 (गलत तरीके से सख्ती), 342 (गलत तरीके से बंधक बनाना), 504 (शांतिभंग करने के लिए जानबूझकर बेइज्जत करना) और 34 (समान भावना से कई लोगों द्वारा किया गया कृत्य) के अंर्तगत मामला दर्ज कर लिया गया है। जिला पुलिस अतिरिक्त उपायुक्त चिन्मॉय बिश्वल ने बताया कि पुलिस ने कई छात्रों के खिलाफ कुलपति से दुव्र्यवहार करने के आरोप में मामला दर्ज किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस को जेएनयू रजिस्ट्रार की ओर से शिकायत मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने मामले में कई छात्रों को नामजद करके छानबीन शुरू कर दी है पुलिस को मिली शिकायत में दावा किया गया है कि अगले दिन कुलपति को छात्रों से मुलाकात के लिए मजबूर किया गया, जिसमें एक लडक़ी ने आत्महत्या की धमकी दी थी। जब जगदेश कुमार ने छात्रों से मुलाकात की, तो वहां उनके साथ बदसलूकी की गई। दो दर्जन छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जिसमें कुछ छात्रों को बीते वर्ष दिसम्बर माह में निलंबित भी किया जा चुका है।